Extra Marital Affair को 'लिव इन' बताना निंदनीय', मद्रास HC ने 'पार्टनर की संपत्ति' पर व्यक्ति के दावे को किया खारिज
मद्रास हाईकोर्ट ने बताया कि लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले कपल्स में से कोई एक अगर विवाहित है, तो वे अपने लिव-इन-पार्टनर की संपत्ति में दावा नहीं कर सकते हैं. साथ ही विवाहेत्तर संबंध को लिव इन कहना आपत्तिजनक है.