'कोई हाईकोर्ट यदि किसी केंद्रीय कानून को असंवैधानिक बताता है तो यह पूरे देश में अमान्य होगा: मद्रास उच्च न्यायालय
मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरई पीठ ने हाल ही में एक फैसला सुनाते हुए यह कहा है कि यदि कोई भी उच्च न्यायालय किसी केंद्रीय कानून या नियम को असंवैधानिक बताती है, तो उसका मान पूरे देश में किया जाएगा, हर हाईकोर्ट उसे मानेगा।