Tamil Nadu Highways Act को SC से हरी झण्डी, High Court के बाद Supreme Couort ने भी अधिनियम की वैधता को रखा बरकरार
Supreme Court मद्रास हाईकोर्ट के वर्ष 2019 में दिए गए फैसले के खिलाफ दायर अपील पर सुनवाई कर रहा था, मद्रास हाईकोर्ट ने अपने फैसले में अधिनियम की वैधता को यह कहते हुए बरकरार रखा था कि यह किसी भी अंतर्निहित मनमानी से ग्रस्त नहीं है.