Moloy Ghatak को ED ने फिर भेजा समन, दस से ज्यादा बार पूछताछ से 'बच चुके हैं' पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री
पश्चिम बंगाल में कोयले की चोरी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बगल के कानून मंत्री मलय घटक को समन भेजा है और उन्हें दिल्ली के ईडी ऑफिस में बुलाया गया है। बता दें कि अब तक कानून मंत्री को ग्यारह से बारह समन जा चुके हैं लेकिन वो एक भी बार पेश नहीं हुए हैं...