किशोर अपराध को नियंत्रित करने हेतु क्या है मोटर वाहन अधिनियम में सजा के प्रावधान-जानिए
हम अक्सर किशोरों द्वारा किए गए सड़क परिवहन अपराध से सम्बंधित खबरें सुनते हैं, जैसे हिट एंड रन मामला, ट्रैफिक तोड़ना आदि. ऐसे ही मामलों से निपटने के लिए मोटर वाहन अधिनियम की धारा 199A किशोर द्वारा सड़क परिवहन वाहनों से संबधित अपराध और निर्धारित दंड का उल्लेख करता है.