Goods Without Pre-Deposit : Delhi High Court ने पैनल्टी जमा कराए बगैर गरीब दिहाड़ी मजदूरों की अपील को किया स्वीकार
Customs Act की धारा 129E के अनुसार जब्त किए माल के मामले की सुनवाई से पूर्व कुल राशि का 7.5% हिस्सा जमा कराना अनिवार्य है. High Court ने कहा कि कानून की कोई शर्त अनावश्यक रूप से कठिन नही होनी चाहिए कि वह एक व्यक्ति के अपील के अधिकार को शून्य कर दे.