तलवार की जगह संविधान, जानें लेडी ऑफ जस्टिस की नई मूर्ति में क्या-क्या बदला
लेडी ऑफ जस्टिस की हाथ में तलवार की जगह संविधान की किताब दी गई है. सीजेआई ने इसे लेकर बताया कि देश में न्याय संविधान के अनुसार होता है ना कि हिंसक तरीके से, तलवार को हिंसा के नजरिए से भी देखा जाता था.