हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की कार्यवाहक से पूर्ण मुख्य न्यायाधीश होगी जस्टिस सबीना, कॉलेजियम ने की सिफारिश
जस्टिस सबीना की नियुक्ति के साथ ही वे देश के 25 हाईकोर्ट में एकमात्र महिला मुख्य न्यायाधीश होगी. मुख्य न्यायाधीश के रूप में उनके पास मात्र दो माह से कुछ दिन अधिक का कार्यकाल है. वे 19 अप्रैल 20123 को सेवानिवृत्त होगी.