बॉम्बे हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एमसी छागला की स्मृति में 7 वां व्याख्यान, जस्टिस नरीमन होंगे मुख्य वक्ता
बॉम्बे हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य जज एमसी छागला का जन्म 30 सितंबर 1900 को बंबई के एक संपन्न गुजराती इस्माइली खोजा परिवार में हुआ था. उन्होंने बॉम्बे के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल और कॉलेज में शिक्षा प्राप्त की.