'उत्तराखंड समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार, राज्य सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट': जस्टिस रंजना देसाई
'समान नागरिक संहिता' चर्चा का एक ज्वलंत मुद्दा है और इसको लेकर देश में चल रही डिबेट के बीच उत्तराखंड में 'यूसीसी' लागू करने हेतु ड्राफ्ट पूरी तरह तैयार हो चुका है और उसे जल्द सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।