अदालत के आदेश और कुछ नही बल्कि रद्दी कागज हैं अगर ठीक से लागू नही किया गया:Justice Battu Devanand
Justice Battu Devanand मद्रास हाईकोर्ट में शपथग्रहण के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के बाद 23 मार्च को Justice Battu Devanand को आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट से मद्रास हाईकोर्ट में तबादला किया गया था.