चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के न्यायालयों के लिए लॉन्च किये ई-इनिश्येटिव्स, रखी नए हाईकोर्ट कॉम्प्लेक्स की नींव
जम्मू में एक नया हाईकोर्ट कॉम्प्लेक्स तैयार हो रहा है जिसकी कीमत 800 करोड़ रुपये के आस-पास बताई जा रही है। इस कॉम्प्लेक्स की नींव भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने रखी। सीजेआई ने इस मौके पर कुछ ई-इनिश्येटिव्स लॉन्च किये और न्यायिक अधिकारियों और महिला वकीलों को लेकर भी कुछ अहम बातें कहीं...