Telangana HC ने कोठागुडेम विधायक वनमा वेंकटेश्वर राव पर लगाया जुर्माना, चुनाव भी किया रद्द
भारत राष्ट्र समिति (BRS) के विधायक वनमा वेंकटेश्वर राव के चुनाव को तेलंगाना उच्च न्यायालय ने रद्द करते हुए उनके विपक्ष नेता जलगम वेंकट राव को निर्वाचित घोषित कर दिया। इतना ही नहीं, अदालत ने वनमा वेंकटेश्वर राव पर जुर्माना भी लगाया है..