बर्खास्त IPS संजीव भट्ट को SC से बड़ा झटका, Justice Shah के सुनवाई से अलग होने और HC में अतिरिक्त सबूत पेश करने की याचिका खारिज
IPS संजीव भट्ट ने इस याचिका के जरिए वर्ष 1990 के हिरासत में मौत मामले में गुजरात हाईकोर्ट में दायर उनकी अपील की सुनवाई में अतिरिक्त सबूत पेश करने का अनुरोध किया था. साथ ही सुनवाई कर रही पीठ में जस्टिस एम आर शाह के शामिल होने पर पूर्वाग्रह की आशंका जताई थी.