हो रहे हैं धमकियों के शिकार? कानूनी तौर पर करिये पलटवार
लड़ाई-झगड़े के बीच अगर कोई आपको गाली देता है या धमकी देता है तो आप कानून की मदद लेकर उसे सजा दिला सकते हैं. जानिए भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code -IPC) के तहत धमकी देने पर क्या है सजा का प्रावधान.