करंट लगने से इंजीनियर की मौत: जिम मालिक के विरुद्ध दर्ज हुआ Culpable Homicide का केस
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अधिकारी ने कहा, "रोहिणी के सेक्टर-15 में एक जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त करंट लगने से 24 साल के सक्षम की मौत हो गई। जिम में हुए हादसे के बाद जिम के मालिक ने परिवारवालों को बताया कि सक्षम को हार्ट अटैक आ गया है।