गिरफ्तारी में प्रतिरोध या बाधा डालने पर होगी IPC की धारा 224 और 225 के तहत सख्त सज़ा
इस धारा के स्पष्टीकरण में बताया गया है कि इस धारा में दी गई सजा, उस सजा के अतिरिक्त है जिस अपराध के लिए उसे हिरासत में लिया जाना था या आरोप लगाया गया था, या उसे दोषी ठहराया गया था.