भारत सरकार के खिलाफ युद्ध करने पर मिलती है IPC की धारा 121 के तहत कड़ी सजा
हमारे संविधान ने हमें जहां एक ओर अधिकार दिए हैं वहीं कुछ जिम्मेदारियां भी दी हैं. वो जिम्मेदारी है देश में शांति व्यवस्था बनाए रखना. देश के प्रति ईमानदार रहना, देश में शांति व्यवस्था को कायम रखना. अगर कोई व्यक्ति उन जिम्मेदारियों को पूरा करने में चूक जाता है या उनका उल्लंघन करता है तो भारतीय दंड संहिता (India Penal Code) के तहत उन्हे सजा भी दी जाती है.