गाजियाबाद में अवैध मीट की दुकानें-बूचड़खाने को लेकर Allahabad HC का केन्द्र और यूपी सरकार को नोटिस
याचिका में दावा किया गया है कि गाजियाबाद में संचालित हो रही 3,000 मांस की दुकानों और बूचड़खानों में से केवल 17 के पास ही खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 31 के तहत आवश्यक लाइसेंस हैं.