ICJ में रूस के खिलाफ वोट करने वाले कौन है भारतीय जज दलवीर भंडारी
न्यायाधीश दलवीर भंडारी 2012 से ICJ के सामने आने वाले हर मामले का हिस्सा रहे हैं. इनमें से सबसे प्रमुख मामले में कुलभूषण जाधव, यूक्रेन पर रूस का आक्रमण और अंटार्कटिका में व्हेल के शिकार का मामला शामिल है.