सानिया मिर्जा ने 'खुला के तहत ही दिया था तलाक', अब सुप्रीम कोर्ट उसकी वैधता पर करेगी सुनवाई
खुला के तहत मुस्लिम महिला को तलाक मिलना, उसके पति की स्वीकृति के अधीन है या नहीं, सुप्रीम कोर्ट इस पर विचार करेगी. मुस्लिम महिला के पति ने केरल हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दिया है.