Hindu Succession Act में कैसे निर्धारित होता है महिला का संपत्ति पर स्वामित्व और क्या है वितरण का तरीका?
हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम की धारा 14, धारा 15 और धारा 16 में महिला उत्तराधिकारी का संपत्ति पर स्वामित्व, हिंदू महिला के उत्तराधिकार के सामान्य नियम और महिला के उत्तराधिकारियों का क्रम व उनके बीच संपत्ति विभाजन संबंधित नियमों का उल्लेख किया गया है.