मारपीट में सिर फोड़ने पर कौन सी धारा लगती है, और क्या है इस कृत्य की IPC के तहत सजा?
भारतीय दंड संहिता यानि IPC की धारा 320 के तहत 8 प्रकार के गंभीर अपराधों का जिक्र किया गया है. इनमें उनमें सिर फोड़ना यानि किसी के सिर पर जान बूझकर वार करना भी शामिल है.