जस्टिस चंदर भूषण बरोवालिया का इस्तीफा, 3 नवंबर को बने थे हिमाचल के लोकायुक्त
जस्टिस सी बी बरोवालिया ने 3 नवंबर को ही हिमाचल प्रदेश के लोकायुक्त के रूप में शपथ ली हैं. लोकायुक्त पद पर नियुक्ति के लिए उन्होने 2 नवंबर को ही अपना पद से इस्तिफा दे दिया था.