LIC को GST चुकाने के लिए 605.58 करोड़ का नोटिस, जानिए नोटिस में क्या कहा गया है?
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने कहा कि कर अधिकारियों ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए वस्तु एवं सेवा कर (GST) के कम भुगतान के लिए उस पर लगभग 605.58 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस दिया है. LIC पर ये कार्रवाई इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) के गलत लाभ और कम रिवर्सल और देर से भुगतान पर ब्याज से संबंधित है.