Gokulraj Murder Case में मद्रास हाईकोर्ट ने आठ आरोपियों को सुनाई उम्रकैद की सजा, 'जाति' पर की गंभीर टिप्पणी!
मद्रास हाईकोर्ट की खंडपीठ ने गोकुलराज हत्याकांड में आठ आरोपियों की आजीवन कारावास की सजा को कायम रखा है और दो आरोपियों की सजा को कम करके पांच साल कर दिया है।