'लैंडफिल साइट के निकट बनी डेयरियों को तुरंत हटाएं', हाईकोर्ट ने दिल्ली के मुख्य सचिव दिए निर्देश
दिल्ली हाईकोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव को आदेश दिया कि वे गाजीपुर और भलस्वा की लैंडफिल साइटें के निकट बनी डेयरी को जल्द से जल्द स्थानांतरित (Relocate) करें, ऐसे डेयरियों से दूध का सप्लाई होना आम जनमानस के स्वास्थ को बड़े खतरे में डाल सकता है.