Geetika Sharma Suicide Case: दिल्ली की अदालत ने हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री गोपाल कांडा को बरी किया
एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा 2012 में आपण घर में मृत पाई गई थीं और इस मामले में गोपाल गोयल कांडा (Gopal Goyal Kanda) मुख्य आरोपी थे। बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने, लगभग तेरह साल बाद इस मामले में गोपाल कांडा को बरी कर दिया है...