भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एएम अहमदी का 91 वर्ष की आयु में निधन
दिसंबर 1988 में, जस्टिस अहमदी को सर्वोच्च न्यायालय में पदोन्नत किया गया और सन् 1994 में उन्होंने भारत के 26वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदभार संभाला. सुप्रीम कोर्ट कार्यकाल के दौरान, जस्टिस अहमदी 811 बेंचों का हिस्सा रहे और 232 निर्णय लिखे हैं.