माल्या-नीरव का नाम आने पर भड़के, फिर क्यों Drug Case के आरोपी को Kerala HC ने विदेश जाने की इजाजत दी
केरल हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर ड्रग्स केस की सुनवाई में दो साल लगनेवाले हैं, तो रोजगार के लिए विदेश जाने की अनुमति दी जानी चाहिए. वहीं, विदेश जाने की अनुमति खारिज के फैसले में विजय माल्या और नीरव मोदी की तरह फरार होने के जिक्र को लेकर केरल हाई कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है..