राजस्थान की महिला जज से ब्लैकमेलिंग का प्रयास, सोशलमीडिया से फोटो डाउनलोड कर बनाई अश्लील फोटो- मामला दर्ज
न्यायाधीश ने प्राथमिकी में शिकायत की कि 7 फरवरी को, वह अदालत में अपने कक्ष में न्यायिक कर्तव्यों का पालन कर रही थी, जब उसका स्टेनोग्राफर उसके लिए एक पार्सल लेकर आया. एक अज्ञात व्यक्ति ने स्टेनो को बताया था कि पार्सल उसके बच्चों के स्कूल से आया है. स्टेनोग्राफर ने जब उसका नाम पूछा तो वह चला गया.