ससुर ने लगाया था बहू पर Drugs रखने का झूठा आरोप, फिर सजा को लेकर Kerala HC ने केन्द्र को क्यों सुना दिया
केरल हाई कोर्ट ने एक व्यक्ति की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई की, जिसने अपनी बहू पर नशीले पदार्थ रखने का झूठा आरोप लगाया था. झूठे आरोप के चलते बहू को 72 दिन की जेल हुई. केरल हाई कोर्ट ने झूठे आरोप मामले में कम सजा से नाराजगी जताई है.