चुनाव परिणाम घोषित करवाने हैं तो पहले गंदगी साफ करें : दिल्ली उच्च न्यायालय ने DUSU उम्मीदवारों से कहा
दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव परिणाम घोषित करवाने की मांग पर DUSU कैंडिडेट्स से कहा कि आखिर आप गंदगी साफ क्यों नहीं करते. जिस दिन उस जगह की गंदगी साफ कर दी जाएगी, उसके अगले ही दिन हम मतगणना की अनुमति दे देंगे.