पहले उम्रकैद, अब Former IPS Sanjiv Bhatt को मिली 20 साल जेल की सजा, ड्रग केस में वकील को फसाने के चक्कर में खुद फंसे
हाल ही में गुजरात के बनासकांठा जिला की एक अदालत ने पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट को बीस साल जेल की सजा के साथ चार लाख रूपये जुर्माना लगाया है. पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को सजा ड्रग प्लांटिग केस में हुई है. जानें खुद कैसे फंसे पूर्व आईपीएस..