DMK leader Kanimozhi Karunanidhi को Supreme Court से बड़ी राहत, 2019 के थूथुकुडी चुनाव बरकरार रखा,
कनिमोझी ने 2019 में थूथुकुड़ी क्षेत्र से चुनाव लड़ा था कनिमोझी ने चुनाव में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी, भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन को हराया था। सुंदरराजन फिलहाल तेलंगाना की राज्यपाल हैं. चुनाव के बाद स्थानीय भाजपा नेता और एक मतदाता ने ए सनातन कुमार ने उनके निर्वाचन को चुनौती दी थी.