किन कार्यो को राष्ट्रीय ध्वज का अपमान माना जाता है, क्या है सजा का प्रावधान- जानिये
भारत में राष्ट्रीय ध्वज की सुरक्षा और उसका सम्मान सुनश्चित करने के लिए कानून पारित किये गए है जिनमे, राष्ट्र-गौरव अपमान-निवारण अधिनियम, 1971 शामिल है. इसके अलावा संविधान के अनुच्छेद 51A के तहत हर भारतीय के लिए पहला मौलिक कर्तव्य राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना है.