किन नियमों के उल्लंघन से AAP के 21 विधायक सदन से हुए निलंबित? स्पीकर विजेन्द्र गुप्ता ने आतिशी को चिट्ठी लिख एक-एक रूल बताया
दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेन्द्र गुप्ता ने नियम 277, बिंदु 3 (डी) का हवाला दिया, जो कहता है कि निलंबित सदस्य को सदन के परिसर में प्रवेश करने से रोका जाएगा.