न्यूयार्क बार एसोशिसन के सम्मेलन में पहुंचे सुप्रीम कोर्ट Justice BR Gavai, दलित पहचान को लेकर कहीं ये बातें, जाननी चाहिए आपको
सुप्रीम कोर्ट जस्टिस बीआर गवई न्यूयॉर्क सिटी बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मेलन में अपनी दलित पहचान, न्यायपालिका में प्रतिनिधित्व मिलने एवं सीजेआई के कार्य से जुड़ी बातें बताई. जस्टिस से सम्मेलन में समानता, समावेशी नीतियों को लेकर सवाल पूछा गया था, जिसका जबाव जस्टिस ने दिया. आइये जानते हैं क्या है मामला....