आपराधिक मामलों में Reference और Revision का क्या महत्त्व है, जानिए
सीआरपीसी में रिविजन शब्द कि व्याख्या नहीं कि गई है । हालांकि, सीआरपीसी की धारा 397 के अनुसार, उच्च न्यायालय या किसी भी सत्र न्यायाधीश को किसी भी कार्यवाही के अभिलेख ( record) की जांच करने और खुद को संतुष्ट करने का अधिकार दिया गया है।