आपराधिक मामलों में साक्ष्य कैसे रिकॉर्ड किए जाते हैं CrPC के तहत? जानिये
धारा 272 के अनुसार, साक्ष्य न्यायालय की भाषा में लिया जायेगा। उच्च न्यायालय से भिन्न न्यायालयों की भाषा वह होगी जो राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की जाएगी। इसमें यह बात स्पष्ट कर दी गई है कि किसी भी कोर्ट की भाषा का निर्धारण वहां कि राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा.