Juvenile Justice Act के तहत उस व्यक्ति का स्थानन, जिसने 18 वर्ष से कम होने पर अपराध किया था
किशोरों मे अपराधिक व्यवहार का बढ़ना समाज की अस्वस्थता का परिचय है. परन्तु किशोर अपराधी को सही देखभाल और संरक्षण देना आवश्यक है ताकि वो अपराध की राह को छोड़ के सुमार्ग का चयन करें और देश की उन्नति में सहयोग करें.