Summary Trail की क्या है कानून के तहत प्रक्रिया?
संक्षिप्त विचारण के लिए वही प्रक्रिया अपनायी जाती है, जो समन मामलों के लिए बताई गयी है। संक्षिप्त विचारण के अंत में मजिस्ट्रेट अभियुक्त के अभिवचन को अभिलिखित करता है। इसमें औपचारिक रूप से आरोप तय नहीं किया जाता है और यदि penalty ₹200 से अधिक ना हो तो अपील का भी प्रावधान नहीं है।