अंतरराष्ट्रीय सनातन आयोग की गठन की मांग को लेकर PIL, बॉम्बे हाईकोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए लगाया दस हजार का जुर्माना
Bombay High Court ने क्राइमोफोबिया फर्म की एक जनहित याचिका (PIL) को खारिज कर दिया है और न्यायालय का समय बर्बाद करने के लिए ₹10,000 का जुर्माना लगाया है. Crimophobia की जनहित याचिका में गुफा मंदिरों में हिंदू अनुष्ठानों के लिए बजट आवंटन, एक अंतरराष्ट्रीय सनातन आयोग का गठन और एक डेयरी शिक्षा संस्थान को बंद करने की मांग शामिल थी.