निर्भया कांड के बाद सख्त हुए कानून का भय क्यों नहीं
निर्भया कांड के बाद देश में ये उम्मीद पैदा हुई कि महिलाओं के प्रति अपराध के मामलो में कमी आएगी. लेकिन न्याय में देरी, सरकारी उदासिनता के साथ समाज में अपराधियों के प्रति बदलते रवैये से इस तरह के अपराध बढे है ना की कम हो रहे है.