भारतीय मसालों में गोमूत्र होने का दावा: Delhi High Court ने Google को ऐसे वीडियो हटाने के दिए आदेश
Google कंपनी की ओर से अदालत को दी गयी जानकारी के आधार पर Delhi High Court नेYoutube चैनल 'टीवीआर' और 'व्यूज एन न्यूज' को समन जारी करते हुए यूट्यूब से ऐसे सभी वीडियो हटाने का आदेश दिया है जिनमें दावा किया गया है कि भारतीय मसालों में गाय का गोबर और गाय का मूत्र मिलाया जाता है.