Supreme Court की वेकेशन बेंचो के समक्ष सूचीबद्ध होंगे 300 नए मामले भी
सर्वोच्च अदालत में अब तक वेकेशन बेंचो द्वारा अवकाश के दौरान केवल अत्यावश्यक मामलों की सुनवाई की सामान्य प्रथा रही है. लेकिन इस बार अवकाश के दौरान केवल अत्यावश्यक मामलों की सुनवाई की सामान्य प्रथा से हटकर नए मामलो की सुनवाई तय की है.