किसी भी Contract में Consideration की क्या भूमिका होती है - जानिए
'प्रतिफल, अनुबंध का एक अनिवार्य तत्व है ' जिसे अनुबंध अधिनियम, 1872 की धारा 2(d) के तहत परिभाषित किया गया है. बिना प्रतिफल के अनुबंध वैध नहीं होता, परन्तु इस अधिनियम के धारा 25 के तहत इसके कुछ अपवाद भी है.