अनिवार्य इंटर्नशिप के बिना स्थायी पंजीकरण की मांग वाली फिलीपींस से वापस आये मेडिकल ग्रेजुएट्स की याचिका पर Gujarat HC का नोटिस
"पूर्वोक्त प्रस्तुतियां पर विचार करते हुए, यह याचिकाकर्ताओं के लिए FMG CRMI (अनिवार्य रोटेटिंग मेडिकल इंटर्नशिप) और अनंतिम पंजीकरण के लिए आवेदन करने के लिए खुला है और यह इस याचिका के अंतिम परिणाम के अधीन होगा."