कोचिंग बंद कर भागे FIIT JEE के खिलाफ Police ने दर्ज किया मुकदमा, FIR में लगाए ये Sections
देश के कई राज्यों में FIIT JEE कोचिंग अचानक से बंद कर दिए गए. कोचिंग संचालक फरार है, यूपी में जिला शिक्षा अधिकारी इन मामलों पर संज्ञान ले रहे है. वहीं पुलिस ने कोचिंग संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी व विश्वासघात सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.