Train Accident Insurance: IRCTC 45 पैसे में देता है 10 लाख का इंश्योरेंस, टिकट बुकिंग के समय आता है ऑप्शन, क्लेम करने का तरीका भी जानिए
ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा ऑनलाइन वालों को ही उपलब्ध है. ट्रेन टिकट की बुकिंग करते समय IRCTC 45 पैसे में करीब लाख रूपये का बूमा देती है. आइये जानते हैं ये इंश्योरेंस आप कब ले सकते हैं? इसे ट्रेन हादसे के बाद इसे कैसे क्लेम कर सकते हैं?